शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाते समय न करें ये गलतियां


By Shivani Singh21, Jul 2022 11:32 AMjagran.com

मिलेगा पूजा का पूर्ण फल

शिव पुराण में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के कुछ नियम बताए गए हैं। इनका पालन करने से पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त होगा।

ऐसा होना चाहिए बेलपत्र

शिवलिंग पर 5 पत्तों वाला बेलपत्र चढ़ाना शुभ होता है। अगर ना मिले, तो 3 पत्तों वाला बेलपत्र भी चढ़ा सकते हैं।

बेलपत्र कटा-फटा न हो

बेलपत्र चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें किसी भी तरह के दाग-धब्बे या फिर कटा-फटा न हो। ऐसे बेलपत्र को दोषपूर्ण माना जाता है।

कितने बेलपत्र चढ़ाना है शुभ

वैसे तो शिवजी को 3 से लेकर 11 बेलपत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है। लेकिन अधिक बेलपत्र हैं, तो और भी उत्तम है।

शिवलिंग में बेलपत्र चढ़ाने का तरीका

बेलपत्र को उलटकर चिकनी वाली तरफ से शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इस बात का जरूर ध्यान रखें।

एक बेलपत्र को कितनी बार चढ़ा सकते हैं

अगर आप अधिक बेलपत्र नहीं जुटा पाए हैं, तो एक ही को जल से बार-बार धोकर शिवजी को चढ़ा सकते हैं।

किस दिन तोड़ें बेलपत्र

सावन सोमवार को बेलपत्र चढ़ाना है, तो रविवार के दिन ही तोड़ लेना चाहिए। चतुर्दशी और सोमवार को बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए।

बेलपत्र न मिले तो करें ये काम

किसी कारणवश बेलपत्र नहीं मिल पाए हैं, तो दूसरे के चढ़ाए गए बेलपत्र को लेकर धो लें और फिर इसे अर्पित कर दें।

Aaj Ka Panchang: परिवर्तिनी एकादशी आज, पंचांग से जानें शुभ मुहूर्त