शिव पुराण में शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाने के कुछ नियम बताए गए हैं। इनका पालन करने से पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त होगा।
शिवलिंग पर 5 पत्तों वाला बेलपत्र चढ़ाना शुभ होता है। अगर ना मिले, तो 3 पत्तों वाला बेलपत्र भी चढ़ा सकते हैं।
बेलपत्र चुनते समय इस बात का ध्यान रखें कि उसमें किसी भी तरह के दाग-धब्बे या फिर कटा-फटा न हो। ऐसे बेलपत्र को दोषपूर्ण माना जाता है।
वैसे तो शिवजी को 3 से लेकर 11 बेलपत्र चढ़ाना शुभ माना जाता है। लेकिन अधिक बेलपत्र हैं, तो और भी उत्तम है।
बेलपत्र को उलटकर चिकनी वाली तरफ से शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए। इस बात का जरूर ध्यान रखें।
अगर आप अधिक बेलपत्र नहीं जुटा पाए हैं, तो एक ही को जल से बार-बार धोकर शिवजी को चढ़ा सकते हैं।
सावन सोमवार को बेलपत्र चढ़ाना है, तो रविवार के दिन ही तोड़ लेना चाहिए। चतुर्दशी और सोमवार को बेलपत्र नहीं तोड़ना चाहिए।
किसी कारणवश बेलपत्र नहीं मिल पाए हैं, तो दूसरे के चढ़ाए गए बेलपत्र को लेकर धो लें और फिर इसे अर्पित कर दें।