फोन पर लगाते हैं स्क्रीन गार्ड, तो जान लें ये जरूरी बात.....


By Mahak Singh05, Nov 2022 05:49 PMjagran.com

स्क्रीन गार्ड

स्मार्टफोन की सुरक्षा के लिए ज्यादातर लोग स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करते हैं, यह स्क्रीन गार्ड आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन को सुरक्षित रखता है।

ब्लॉक

क्या आप जानते हैं स्क्रीन गार्ड की वजह से फोन की इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स को ब्लॉक हो सकती हैं।

प्रभावित

इसलिए स्क्रीन गार्ड का सही चुनाव करना चाहिए, नहीं तो यह आपके स्मार्टफोन को प्रभावित कर सकता है।

ट्रिक्स

इन ट्रिक्स की मदद से आप स्मार्टफोन में स्क्रीन गार्ड लगवाते समय सही चुनाव कर सकते हैं।

ब्रांडेड स्क्रीन गार्ड

स्मार्टफोन यूजर को ब्रांडेड स्क्रीन गार्ड का इस्तेमाल करना चाहिए, जिस कंपनी का स्मार्टफोन है उसी ब्रांड का स्क्रीन गार्ड खरीदें।

Ambient Light Sensor

अक्सर आप देखते हैं कि सूरज की रोशनी में फोन की रोशनी अपने आप बढ़ जाती है, जबकि अंधेरे में यह कम हो जाती है। इसकी वजह Ambient Light Sensor होता है।

Proximity Mobile Sensor

जब आप किसी से बात करने के लिए Proximity Mobile Sensor वाला डिवाइस कान के पास ले जाते हैं तो आपने देखा होगा कि फोन की लाइट अपने आप बंद हो जाती है, यह सब इसी सेंसर की वजह से होता है।

इन ट्रिक्स की मदद से फोन में क्लिक करें DSLR जैसी फोटो