सपने में दिखें ये चीजें, तो जान लें कि हनुमान जी की है विशेष कृपा


By Shivani Singh02, Dec 2022 12:21 PMjagran.com

स्वप्न शास्त्र

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के द्वारा देखे गए सपने का कुछ न कुछ मतलब जरूर होता है। जानिए सपने में किन चीजों के दिखने का संबंध पवनपुत्र हनुमान से है।

मूर्ति दिखना

अगर सपने में हनुमान जी की मूर्ति, तस्वीर या फिर मंदिर दिखता है, तो इसका मतलब है कि आपके ऊपर हनुमान जी की कृपा है।

बंदर का दिखना

अगर सपने में बंदर दिखता है, तो इसका भी मतलब है कि पवन पुत्र हनुमान की कृपा है और धन लाभ होगा।

प्रसाद खाना

अगर आप सपने में देखते है कि हनुमान जी का प्रसाद खा रहे हैं, तो जान लें कि आने वाले समय में आपकी हर मनोकामना पूरी होने वाली है।

हनुमान जी को देखना

अगर सपने में हनुमान जी दिखते हैं, तो यह शुभ संकेत होता है। आपको शारीरिक, मानसिक और आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलने वाला है।

हनुमान जी की पूजा करना

अगर आप खुद को हनुमान जी की पूजा करते देखते हैं, तो समझ लें कि जल्द ही आपका भाग्य जागने वाला है। आपकी मेहनत सफल होने वाली है।

घर में इन चीजों को न रखें खाली, आ सकती है कंगाली