बॉलीवुड की दुनिया बाहर से जितनी हरी-भरी है अंदर से ये उतनी ही खोखली है। आज हम आपको उन एक्टर्स के बारे में बताएंगे जो डिप्रेशन की शिकार हो चुके हैं।
बॉलीवुड के बादशाह शाह रुख खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2010 में कंधे की सर्जरी कराने के बाद कुछ समय के लिए वो डिप्रेशन में चले गए थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से इससे बाहर आ चुके है
दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जाने का हर किसी को गम है। वहीं पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, वे अपनी मृत्यु से पहले पिछले छह महीनों से डिप्रेशन से गुजर रहे थे।
इलियाना डिक्रूज बहुत जल्द मां बनने वाली हैं लेकिन एक समय था जब एक्ट्रेस डिप्रेशन की शिकार थी।
अनुष्का शर्मा ने खुद ट्वीट किया था कि वो एंजायटी डिसऑर्डर जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या से गुज़र रही हैं और उनका इलाज चल रहा है।
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने भी एक बार इस बारे में खुल कर बात की थी। उन्होंने बताया था कि जब वो डिप्रेशन का दर्द झेल रही थीं, तब उन्हें कुछ समझ नहीं आता था कि वो कहां जाएं, क्या करें ?
एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने कहा था कि मैं अचानक दुखी हो जाता था, अकेलापन महसूस करता था। ये बात फिल्म बदलापुर की शूटिंग के दौरान की बात है।
90 के दशक में एक्ट्रेस मनीषा कोइराला ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने डिप्रेशन के साथ-साथ कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से भी जंग जीती है।