इंग्लैंड की धरती पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी का जलवा खूब देखने को मिल रहा है।
टी-20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में शाहीन अफरीदी नॉटिंघमशायर की तरफ खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने एक बड़ा कारनामा अंजाम दिया।
यह टूर्नामेंट इंग्लैंड की धरती पर खेला जा रहा है। जिसमें शाहीन ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 29 रन देते हुए चार विकेट झटके।
इसी के साथ अफरीदी पारी के पहले ही ओवर में चार विकेट झटकने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं।
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए नॉटिंघमशायर की टीम 168 रन बनाए।
169 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वारविकशायर के बल्लेबाजों को रोकने के लिए कप्तान ने पहले ही ओवर में गेंद शाहीन अफरीदी के हाथों में थमाई।
अफरीदी ने ओवर की पहली गेंद वाइड फेंकी और उस पर चार रन भी विपक्षी टीम को मिले।
इसके बाद शाहीन ने एलेक्स डेविस की पारी का अंत किया। उनकी गेंद पर क्रिस बेंजामिन भी क्लीन बोल्ड हुए।
पांचवीं बॉल पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने डैन मौसले की पारी का अंत किया। वहीं, आखिरी गेंद पर एड बर्नार्ड का ऑफ स्टंप उखड़कर बाहर आ गया।