शाहीन ने शाहिद का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ते हुए रचा इतिहास


By Farhan Khan01, Nov 2023 06:35 PMjagran.com

वर्ल्ड कप 2023

भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला जा रहा है। मंगलवार को पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मैच खेला गया।

बांग्लादेश

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 45 ओवर में 204 रनों का स्कोर बनाया।

पाकिस्तान

पाकिस्तान ने अपना शानदार फॉर्म दिखाते हुए महज 32 ओवर में आसानी से चेज कर लिया और मैच अपने नाम किया।

शाहीन शाह अफरीदी

इसी मैच में पाकिस्तानी पेसर शाहीन शाह अफरीदी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कराया और अपने ससुर शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड धराशायी किया।

वसीम अकरम

शाहीन ने विश्व कप के इतिहास में 30 विकेट ले लिए हैं। लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व कप्तान वसीम अकरम भी शामिल है, जिन्होंने 55 विकेट दर्ज हैं।

वहा​ब रियाज

लिस्ट में दूसरे नंबर पर वहा​ब रियाज का नाम शामिल है, जिन्होंने विश्व कप में कुल 35 विकेट चटकाए।

इमरान खान

लिस्ट में तीसरे नंबर पर इमरान खान है, जिनके नाम 32 विकेट है। चौथे नंबर पर अब शाहीन अफरीदी आ गए हैं।

शाहिद अफरीदी

शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर ने विश्व कप इतिहास में पाकिस्तान के लिए कुल 30 विकेट लिए हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

World Cup 2023: इन खिलाड़ियों ने लगाएंं सबसे ज्‍यादा छक्के, हिटमैन हैं टॉप पर