शालिग्राम की पूजा करने के नियम


By Shivani Singh03, Nov 2022 10:49 AMjagran.com

भगवान विष्णु का विग्रह रूप

शास्त्रों के अनुसार, शालिग्राम भगवान विष्णु का विग्रह रूप माना जाता है।

एक से ज्यादा शालिग्राम

घर में कभी भी एक से ज्यादा शालिग्राम स्थापित नहीं करना चाहिए। अगर आपके घर में एक से ज्यादा शालिग्राम है, तो माफी मांगते हुए जल में प्रवाहित कर देना चाहिए।

खुद खरीदें शालिग्राम

शालिग्राम कभी भी किसी से उपहार के तौर पर नहीं लेना चाहिए। क्योंकि उपहार के शालिग्राम की पूजा का पूरा फल उस व्यक्ति को चला जाता है।

सात्विन जीवन

घर में अगर शालिग्राम स्थापित है, तो मांस-मदिरा, जुआ, आदि चीजों से दूरा बनकर रखना चाहिए।

अक्षत का इस्तेमाल

शालिग्राम की पूजा करते समय अक्षत( साबुत चावल) का कभी इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आप अक्षत अर्पित करना ही चाहते हैं तो पीले रंग के अर्पित करें।

इस जगह रखें शालिग्राम

शालिग्राम को हमेशा तुलसी के पौधे के पास रखना चाहिए। इससे भगवान विष्णु के साथ तुलसी देवी प्रसन्न होती है।

रोजाना चढ़ाएं तुलसी

शालिग्राम की पूजा करते समय चंदन के साथ-साथ नियमित रूप से तुलसी अर्पित करना चाहिए।

भगवान विष्णु के नाम पर रखें बेटे का नाम, होगा बुद्धिमान