शास्त्रों के अनुसार शनि देव को न्याय का देवता माना जाता है, वह व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं।
जब शनि ग्रह अपनी गति बदलता है तो हर राशि के जातकों के जीवन में कुछ न कुछ हलचल जरूर होती है।
शनि का यह गोचर कई राशियों के लिए अच्छा है और कई राशियों के लिए परेशानी बढ़ा सकता है।
पंचांग के अनुसार इस समय शनि देव मकर राशि में सीधी चाल से चल रहे हैं, वहीं 17 जनवरी 2023 को रात 8.02 बजे वे मकर राशि को छोड़कर कुंभ राशि में चले जाएंगे।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार शनि के मकर राशि में होने के कारण इस समय धनु, मकर और कुंभ राशि के जातकों की कुंडली में शनि की साढ़ेसाती चल रही है।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार शनि कुंभ राशि में 17 जनवरी 2023 को प्रवेश कर रहे है, ऐसे में तुला और मिथुन राशि के जातकों को शनि की ढैय्या से मुक्ति मिलेगी।
जनवरी 2023 में शनि के कुंभ राशि में प्रवेश के साथ ही मीन राशि में साढ़े साती का पहला चरण शुरू होगा, इसके साथ ही मकर और कुंभ राशि में भी साढ़े साती रहेगी।