Grammy Awards 2024: शंकर महादेवन से लेकर जाकिर हुसैन तक ने जीते awards


By Amrendra Kumar Yadav05, Feb 2024 12:37 PMjagran.com

Grammy Awards 2024

यह अवार्ड संगीत की दुनिया का सबसे बड़ा अवार्ड है, इसका आयोजन लॉस एंजिल्स में किया गया जहां पर दुनियाभर के गायकों, संगीतकारों को अवार्ड से नवाजा गया। यह 66वां ग्रैमी अवार्ड्स था।

भारतीय संगीतकारों ने अवार्ड किए अपने नाम

इस साल के ग्रैमी अवार्ड्स में भारतीयों का जलवा बरकरार रहा, कई भारतीय संगीतकारों को इस अवार्ड से नवाजा गया है।

शंकर महादेवन ने जीता ग्रैमी अवार्ड

अनुभवी और ख्यातिप्राप्त गायक शंकर महादेवन को ग्रैमी अवार्ड से नवाजा गया है, शंकर महादेवन ने ‘मां तुझे सलाम’, ‘हिंदुस्तानी’, ‘तारे जमीं पर’, ‘जिंदगी कुछ तो बता’ जैसे बेहतरीन गाने गाए हैं।

जाकिर हुसैन को मिला ग्रैमी

वहीं मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन को भी ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जाकिर हुसैन के ‘पश्तो’ के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक परफॉर्मेंस के लिए दिया गया है।

बेस्ट कंटेम्पररी इंस्ट्रुमेंटल एल्बम और बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक

इसके साथ ही जाकिर हुसैन ने बेस्ट कंटेम्पररी इंस्ट्रुमेंटल एल्बम और बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक का अवार्ड जीता है।

‘शक्ति’ बैंड ने जीता बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का खिताब

शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन के फ्यूजन बैंड ‘शक्ति’ के एल्बम ‘दिस मोमेंट’ ने बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम का खिताब अपने नाम किया है।

‘शक्ति’ बैंड में शामिल हैं ये लोग

फ्यूजन बैंड ‘शक्ति’ में शंकर महादेवन, जाकिर हुसैन, जॉन मैकलॉलिन, वी सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन शामिल हैं।

राकेश चौरसिया ने 2 खिताब किए अपने नाम

वहीं मशहूर बांसुरीवादक राकेश चौरसिया ने 2 ग्रैमी अवार्ड अपने नाम किए हैं, राकेश मशहूर बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया के भतीजे हैं।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

स्टाइलिश दिखना है तो कॉपी करें Sreejita De की Hot चोली