इस वर्ष षटतिला एकादशी व्रत 18 जनवरी 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा। जानते हैं एकादशी तिथि के दिन राशि के अनुसार किन चीजों का करना चाहिए दान और उपाय।
मेष राशि के जातक इस विशेष दिन पर मंदिर या किसी जरूरतमंद को तिल का दान करें। ऐसा करने से धन वृद्धि का भाग्य खुल जाता है।
वृषभ राशि के जातक एकादशी तिथि के दिन मिट्टी के बर्तन में तिल डालकर मन्दिर में दान करें। ऐसा अन्य सभी राशि के जातक कर सकते हैं।
मनोकामना पूर्ति के लिए मिथुन राशि के जातक व्रत के कुल 11 तिल और गुड़ से लड्डुओं का दान करें। साथ ही 'ॐ नमो भगवते नारायणाय' मंत्र का 108 बार जाप करें।
कार्यक्षेत्र या जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए षटतिला एकादशी के दिन प्रातः स्नान-ध्यान के बाद जल में तिल मिलाकर तुलसी पौधे को अर्पित करें। ऐसा करने से ग्रहों की स्थिति भी अच्छी होती है।
सिंह राशि के जातक वैवाहिक जीवन में सुख-प्राप्ति के लिए भगवान विष्णु के सामने तिल से बनी मिठाई और उड़द दाल का भोग लगाएं।
कन्या राशि के जातक समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए घर में तिल का हवन करें और 108 बार 'ॐ नमो भगवते नारायणाय' मंत्र का उच्चारण कर तिल की आहुति दें।
तुला के राशि के जातकों को एकादशी तिथि के पढ़ाई में मन लगाने के लिए भगवान विष्णु के मन्दिर में पीले रंग का वस्त्र दान करें। साथ ही ज्योतिष सलाह के बाद विद्या यंत्र धारण करें।
इस विशेष दिन पर आय में वृद्धि के लिए वृश्चिक राशि के जातक कम से कम 21 बार 'ॐ माधवाय नम:' मंत्र का जाप करें। साथ ही तिल में शक्कर और घी मिश्रित भोग को अर्पित करें।
धनु राशि के जातक अच्छे स्वास्थ्य के लिए एकादशी तिथि के दिन भगवान विष्णु की पूजा अवश्य करें और पूजा के समय जल में तिल मिलाकर जरूर सामने रखें।
अपने साथी के साथ अच्छे संबंध के लिए एकादशी तिथि के दिन पंचामृत में तिल मिलाकर भगवान विष्णु को भोग लगाएं। यह उपाय सभी राशि के जातक कर सकते हैं।
कुंभ राशि के जातक अच्छे जीवनसाथी की प्राप्ति के लिए एकादशी तिथि के दिन तिल का उबटन लगाएं और फिर स्नान-ध्यान के बाद भगवान विष्णु की उपासना करें।
मीन राशि के जातक नौकरी, व्यवसाय या परीक्षा में सफलता के लिए भगवान विष्णु को 11 तुलसी दल पर हल्दी का टीका लगाकर अर्पित करें। ऐसा करने से सफलता के मार्ग खुल जाएंगे।