पंचांग के अनुसार, षटतिला एकादशी व्रत 18 जनवरी 2023, बुधवार को रखा जा रहा है।
षटतिला एकादशी के दिन तामसिक भोजन (लहसुन-प्याज) के अलावा मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।
षटतिला एकादशी के दिन अपने क्रोध को शांत रखना चाहिए। किसी से वाद विवाद नहीं करना चाहिए।
षटतिला एकादशी के दिन चावल के अलावा बैंगन का सेवन करने से बचना चाहिए।
षटतिला एकादशी के दिन दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन तिल से बनी चीजों का विशेष रूप से दान करें।
षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तिल का भोग लगाने के साथ पंचामृत में तिल मिलाकर स्नान कराना चाहिए। स्नान करने वाले पानी में तिल जरूर डालने चाहिए।
षटतिला एकादशी के दिन तिल से पितरों का तर्पण जरूर करें।