षटतिला एकादशी के दिन क्या करें और क्या नहीं


By Shivani Singh17, Jan 2023 03:52 PMjagran.com

कब है षटतिला एकादशी

पंचांग के अनुसार, षटतिला एकादशी व्रत 18 जनवरी 2023, बुधवार को रखा जा रहा है।

न करें तामसिक भोजन

षटतिला एकादशी के दिन तामसिक भोजन (लहसुन-प्याज) के अलावा मांस-मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए।

वाद विवाद से बचें

षटतिला एकादशी के दिन अपने क्रोध को शांत रखना चाहिए। किसी से वाद विवाद नहीं करना चाहिए।

न खाएं ये चीजें

षटतिला एकादशी के दिन चावल के अलावा बैंगन का सेवन करने से बचना चाहिए।

तिल का दान

षटतिला एकादशी के दिन दान करने का विशेष महत्व है। इस दिन तिल से बनी चीजों का विशेष रूप से दान करें।

तिल का भोग

षटतिला एकादशी के दिन भगवान विष्णु को तिल का भोग लगाने के साथ पंचामृत में तिल मिलाकर स्नान कराना चाहिए। स्नान करने वाले पानी में तिल जरूर डालने चाहिए।

पितरों को तर्पण

षटतिला एकादशी के दिन तिल से पितरों का तर्पण जरूर करें।

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी पर बन रहा है अत्यंत दुर्लभ संयोग