Shikhar Dhawan Birthday: गब्बर मना रहे हैं 38 वां जन्मदिन, जानें उनकी खास बातें


By Amrendra Kumar Yadav05, Dec 2023 02:14 PMjagran.com

शिखर धवन का बर्थडे

भारतीय ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन आज अपना 38 वां जन्मदिन मना रहे हैं। बल्लेबाज को गब्बर के नाम से ख्याति प्राप्त है।

ओपनिंग का शानदार रिकॉर्ड

शिखर धवन का ओपनिंग रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है। ओपनिंग करते हुए धवन ने कई अहम मैचों में भारतीय टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

12 साल की उम्र से खेलना शुरू किया

दिल्ली के रहने वाले धवन ने 12 साल की उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया। क्रिकेट का ये सिलसिला ऐसा ही चलता रहा।

विजय मर्चेंट ट्राफी में चमके

धवन ने विजय मर्चेंट ट्राफी में साल 1999-2001 में बेहतरीन प्रदर्शन से सबको चौंकाया। इसके बाद धवन ऊपर की सीढ़ियां चढ़ते गए।

अंडर-19 में मिला मौका

इसके बाद धवन को अंडर-19 विश्व कप टीम के लिए चुना गया। साल 2010 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में धवन ने पदार्पण किया।

पहले मैच में शून्य पर आउट

भले ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ धवन पहले मैच में खाता नहीं खोल सके लेकिन इसके बाद धवन ने शानदार प्रदर्शन से सबको चौंकाया।

साल 2013 में शानदार प्रदर्शन

शिखर ने साल 2013 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 26 मैचों में 1162 रन बनाए। इसी साल चैंपियंस ट्राफी में शिखर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और 5 मैचों में 363 रन बनाए।

कोच विजय ने दिया गब्बर का टैग

शिखर को गब्बर का टैग उनके रणजी ट्राफी के कोच विजय ने दिया। धवन मैदान पर गब्बर की एक्टिंग करते थे, इसलिए उन्हें ये टैग दिया गया।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

इन टीमों ने जीते हैं सर्वाधिक टी 20 मैच, भारत है टॉप पर