बीसीसीआई ने शुक्रवार रात एशियाई खेलों में भाग लेने वाली भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है।
चयन समिति ने टीम का चयन करते हुए इस बार युवा खिलाड़ियों को टीम में जगह दी है। किसी भी सीनियर खिलाड़ी को टीम में जगह नहीं मिली है।
वहीं टीम इंडिया से बाहर चल रहे बैटर ओपनर शिखर धवन को बड़ा झटका लगा है।
वेस्टइंडीज दौरे के लिए शिखर को तीनों फॉर्मेट में से किसी भी टीम में शामिल नहीं किया गया।
हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि शिखर को आगामी विश्वकप 2023 में जगह दी जा सकती है।
भारतीय टीम में साल 2019 के विश्वकप के बाद धवन को कम ही मौके मिले हैं।
साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर वो आखिरी बार टेस्ट खेलते नजर आए थे। 2 साल से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय टी20 में मौका नहीं मिला है।
धवन के क्रिकेट करियर की बात करें तो अब तक उन्होंने 37 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से कुल 1313 रन निकले।
शिखर को शुभमन गिल, यशस्वी, ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों से चुनौती मिल रही है। जिसके चलते उन्हें अनदेखा किया जा रहा है।