भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में शिवम दुबे ने बल्ले और गेंद से कहर बरपाया है। शिवम ने अर्धशतक जमाया और 2 ओवर में 1 विकेट भी चटकाया।
शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद शिवम बल्लेबाजी करने आए और तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 60 रनों की पारी खेली।
शिवम ने 40 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के जड़े। शिवम के प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम को जीत मिली और मैन ऑफ द मैच मिला। वहीं गेंदबाजी में भी शिवम ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट लिया।
इसी के साथ शिवम दुबे ने विराट और युवराज सिंह के क्लब में एंट्री कर ली है, एक ही मैच में अर्धशतक और विकेट लेने वाले वह भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं।
भारतीय टीम ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 158 रन बनाए।
वहीं मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाए है, नबी ने 42 रनों की पारी खेली और अजमतुल्लाह ने 29 रनों की पारी खेली।
करीब डेढ़ साल बाद टी20 क्रिकेट में रोहित शर्मा ने वापसी की, हालांकि वह बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले ही रन आउट हो गए।
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, इसी के साथ सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है।
अब इस सीरीज का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं अंतिम मुकाबला 17 जनवरी को एम. चिन्नास्वामी स्टेडयम, बेंगलुरु में खेला जाएगा।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com