शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में लड़कियों को हर चीज परफेक्ट चाहिए होती हैं, चाहें वे उनके ऑउटफिट हो या हेयरस्टाइल। वहीं, छोटे बालों वाली महिलाओं को हमेशा इस बात की चिंता होती हैं कि उन्हें लहंगे या साड़ी पर किस तरह का हेयर स्टाइल रखना चाहिए। हालांकि, बालों की कम लेंथ के कारण हेयर स्टाइल चुनने में बहुत परेशानी होती है। इसलिए, आज हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी हेयर स्टाइल लेकर आए हैं, जो आप कैरी कर सकती हैं।
ब्रेडेड अपडो छोटे बालों के लिए एक चिक स्टाइल है। सबसे पहले, एक तरफ की चोटी बनाएं और अपनी गर्दन के पीछे एक बन में इकट्ठा करके उन्हें डिजाइन क्लिप से फिक्स कर लें।
लहंगे के साथ हाई पोनी एक स्लीक और मॉडर्न लुक का बिल्कुल सही उदाहरण है। बीच की मांग के साथ आप स्लीक पोनीटेल में एलिगेंट लुक दे सकती हैं।
छोटे बालों वाली महिलाओं के लिए बिना ज़्यादा कोशिश किए स्टाइलिश दिखने का सबसे आसान तरीका मेसी बन है। इसमें आप बालों के कुछ पोर्शन को बाहर निकालकर बचे हुए बालों का एक बन बना सकती हैं।
यह हाफ-अप और हाफ-डाउन स्टाइल एलिगेंस और सादगी को बेहतरीन तरीके से जोड़ता है। अपने सारे बालों को ऊपर बांध लें और एक फैशनेबल क्लिप या हेयर टाई का उपयोग करके सुरक्षित करें, जिससे बाकी बाल नीचे गिर जाएं।
यह हेयर स्टाइल छोटे बालों के लिए बहुत बढ़िया काम करता है और साथ ही लहंगे के लुक में चार-चांद लगा सकता है।
रेट्रो वेव्स के साथ पुराने ज़माने का वाइब पाएं, जो छोटे बालों के लिए एक अद्भुत स्टाइल है। उन प्यारी मुलायम वेव्स को कर्लिंग आयरन से लगाएं और फिर पुराने ज़माने के ग्लैमर के लिए उन्हें पीछे की ओर घुमाएं।
ये हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा सकते हैं। स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहे jagran के साथ