महाशिवरात्रि पर बन रहे हैं ये खास योग, सोया भाग्‍य जागेगा


By Farhan Khan08, Mar 2024 01:15 PMjagran.com

महाशिवरात्रि का पर्व

आज यानी 8 मार्च को पूरे भारतवर्ष में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। इस दिन पांच शुभ योगों का निर्माण हो रहा है।

भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह

पौराणिक कथाओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था। इस दिन व्रत रखने के साथ विधि विधान से पूजा करना शुभ फलदायी होता है।

शिव, सिद्ध और गजकेसरी योग

महाशिवरात्रि के दिन शिव योग, सिद्ध योग, गजकेसरी योग, धन योग और सर्वार्थ सिद्धि जैसे शुभ योग बन रहे हैं, जिससे इस दिन का महत्व और अधिक बढ़ जाता है।

घी दान करें

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार महाशिवरात्रि का दिन मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए बेहद खास होता है। इस दिन बेल के पेड़ के नीचे खड़े होकर खीर और गाय का घी दान करना बहुत उत्तम माना गया है।

महालक्ष्मी की विशेष कृपा

ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव के साथ महालक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है और भौतिक सुख-सुविधाओं में इजाफा होता है।

दान करें

शास्त्रों के अनुसार इस दिन दान करने से पापों से मुक्ति मिलती है और भगवान शिव की कृपा से व्यक्ति जन्म मरण के बंधन से मुक्त हो जाता है।

शिव की आराधना करें

महाशिवरात्रि की रात घर पर एक छोटा सा शिवलिंग बनाएं और विधि विधान के साथ अभिषेक करें. सच्चे मन से शिव आराधना करने के बाद 108 बार ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे दरिद्रता दूर होती है।

आप भी ये उपाय कर सकते हैं। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

आज ये 4 ग्रह 4 राशियों को करेंगे धनवान