Asia Cup 2023: शुभमन गिल ने तोड़ा कई दिग्गजों का रिकॉर्ड


By Amrendra Kumar Yadav06, Sep 2023 01:02 PMjagran.com

एशिया कप

एशिया कप का आयोजन अबकी बार पाकिस्तान करा रहा है। इसके लिए शुरूआती चार मैच पाकिस्तान में खेले गए और बचे सारे मैच श्रीलंका में खेले जा रहे हैं।

शुभमन गिल

नेपाल के खिलाफ हुए मैच में शुभमन गिल ने शानदार पारी खेलते हुए भारत को जीत दिलाई।

67 रन

इस मैच में शुभमन गिल ने 62 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली और कई खिलाड़ियों का रिकॉर्ड तोड़ा।

1500 रन

इसी के साथ शुभमन गिल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

तोड़ा हाशिम अमला का रिकॉर्ड

शुभमन गिल ने यह रिकॉर्ड 29 पारियों में कायम किया, जबकि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने यह रिकॉर्ड 30 पारियों में कायम किया था।

तीसरा स्थान

वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 1500 रन पूरे करने के मामले में रेयान टेन डॉशचाट (नीदरलैंड्स), जॉर्ज बैली (ऑस्‍ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्‍तान) और रासी वान डर डुसैन (दक्षिण अफ्रीका) संयुक्‍त रूप से तीसरे स्‍थान हैं।

युवा बल्लेबाज

इन बल्लेबाजों ने 32 पारियों में 1500 रन बनाए, युवा बल्लेबाज शुभमन ने इन सबको पीछे कर दिया।

खराब फॉर्म

बीते कुछ दिनों से शुभमन गिल खराब फॉर्म से जूझ रहे थे, हालांकि इस पारी से जबरदस्त वापसी की है। भारत के लिए यह अच्छी खबर है।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

कोहली का नाम सबसे ज्यादा कैच लपकने की लिस्ट में शामिल