भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आज साल 2023 के अवार्डस का डिस्ट्रिब्यूशन करेगी। इस अवार्ड में भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल और पूर्व भारतीय बल्लेबाज और पूर्व कोच रवि शास्त्री को सम्मानित किया जाएगा।
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किए जाएंगे। शुभमन को यह पुरस्कार बीते साल बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दिया जाएगा।
साल 2023 में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शुभमन का बल्ला जमकर बोला, शुभमन नेे वनडे में सबसे तेज 2 हजार रन पूरे किए।
शुभमन ने साल 2023 में 5 शतक जड़े। इसके साथ ही आईपीएल में शुभमन ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
वहीं भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच व पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
रवि शास्त्री के करियर की बात करें तो क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वह दो बार भारतीय टीम के मुख्य कोच बने। रवि शास्त्री के कोच रहते हुए भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया में दो टेस्ट सीरीज जीती।
वहीं वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारतीय टीम ने प्रवेश किया, इसके अलावा शास्त्री के मार्गदर्शन में साल 2019 के विश्व कप में भारतीय टीम सेमीफाइनल तक पहुंची।
शास्त्री ने करियर की शुरुआत बतौर गेंदबाज की थी, हालांकि बाद में शास्त्री ने बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाया। शास्त्री ने क्रिकेट करियर में 7 हजार के करीब रन बनाए और 280 विकेट हासिल किए। रवि शास्त्री साल 1983 में विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com