भारत के बल्लेबाज शुभमन गिल दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं। शुभमन ने विश्व कप में अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की है।
830 अंकों के साथ शुभामन ने बाबर आजम का 950 दिनों का राज अब खत्म कर दिया है।
824 अंकों के साथ पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम दूसरे पायदान पर आ गए हैं।
सचिन तेंदुलकर, एमएस धोनी और विराट कोहली के बाद गिल वनडे में नंबर 1 बल्लेबाज का टैग हासिल करने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
शुभमन गिल सबसे कम उम्र में आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारत के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया।
आपकों बता दें कि 25 साल की उम्र में सचिन तेंदुलकर ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया था, जबकि शुभमन गिल ने 24 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल कर ली।
शुभमन गिल विश्व कप में अब तक 6 मैचों में 219 रन बना चुके हैं। विश्व कप की शुरूआत में डेंगू के कारण शुभमन 2 मैच खेलने में असमर्थ रहे।
इसके साथ ही टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भी ताजा वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। सिराज ने शाहीन शाह अफरीदी से नंबर 1 वनडे गेंदबाज की कुर्सी छीन ली।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com