आईपीएल 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुका है और रविवार को आईपीएल के 16वें सीजन का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।
मैच शुक्रवार को मुंबई और गुजरात के बीच क्वालीफायर 2 मैच खेला गया। मैच में गुजरात ने मुंबई को 62 रन से हराते हुए फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
चेन्नई सुपर किंग्स पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। ऐसे में गुजरात और चेन्नई के बीच रविवार, 28 मई को आईपीएल का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा।
जो टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी। उसी टीम के सिर पर जीत का सहरा सज जाएगा।
इसी मैच में गुजरात टाइटंस के ओपनर शुभमन गिल ने 9वां रन बनाते ही अपने नाम एक उपलब्धि अपने नाम कर ली है।
गिल मौजूदा आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने आरसीबी के कप्तान फाफ डू प्लेसी को पीछे छोड़ दिया है।
प्लेसी ने 14 मैचों में 8 अर्धशतकों की मदद से 730 रन बनाए। इसी के साथ ऑरेंज कैप शुभमन गिल के नाम हो गई है।
गिल ने दूसरे क्वालीफायर से पहले 15 मैचों में दो शतक और चार अर्धशतकों की मदद से 722 रन बनाए थे।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com