भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने सोमवार को नेपाल के खिलाफ एशिया कप में एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाया।
गिल ने मैच में नेपाल के खिलाफ 62 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 67 रन बनाए।
ऐसे में आइए जानते हैं कि शुभमन गिल ने अपने नाम कौन सा वर्ल्ड रिकॉर्ड किया।
इस दौरान शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर के 1500 रन पूरे किए।
शुभमन गिल वनडे प्रारूप की 29 पारियों में सबसे तेज 1500 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बने।
इस मामले में गिल ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। जिन्होंने 30 पारियों में यह आंकड़ा पार किया था।
इस लिस्ट में रेयान टेन डॉशचाट (नीदरलैंड्स), जॉर्ज बैली (ऑस्ट्रेलिया), बाबर आजम (पाकिस्तान) और रासी वान डर डुसैन (दक्षिण अफ्रीका) संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
शुभमन गिल ने इस दौरान महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ा।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com