शुक्र के अस्त होने के बाद मांगलिक कार्य करना वर्जित माना जाता है। आइए जानते हैं कि शुक्र कब उदय हो रहे हैं?
ज्योतिष के अनुसार, शुक्र को सुखों का कारक माना जाता है। 25 अप्रैल को शुक्र के अस्त होने के बाद मांगलिक कार्यों पर रोक लग गई थी।
अभी शुक्र मिथुन राशि में विराजमान हैं। इस राशि में 07 जुलाई तक रहेंगे। वहीं, कुंडली में शुक्र के मजबूत होने पर सफलता मिलती है।
ज्योतिषियों के अनुसार, शुक्र 28 जून 2024 यानी आज उदय हो रहे हैं। वहीं, 22 अप्रैल से लेकर 25 अप्रैल तक शुक्र वृद्धत्व रूप में थे।
शुक्र के उदय होने के बाद 03 जुलाई से मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे। जुलाई महीने में विवाह के लिए कई शुभ मुहूर्त भी हैं।
जुलाई महीने में विवाह के लिए शुभ मुहूर्त 03, 04, 09, 11, 12, 13, 14 एवं 15 जुलाई को है। इन तारीखों पर शादी करना शुभ होगा।
शुक्र के उदय होने के बाद शादी-विवाह के कार्य शुरू हो जाएंगे। इस दौरान लोगों के व्यापार में भी वृद्धि होगी।
पंचांग के अनुसार, 17 जुलाई से चातुर्मास की शुरुआत होगी। इस दिन से मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे। इसके बाद 12 नवंबर 2024 को चातुर्मास का समापन होगा।
मांगलिक कार्यों को करने के लिए शुभ तारीख को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ