श्वेता तिवारी टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कई सीरीज और फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। डीवा इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा हैं।
श्वेता वैसे तो हर ऑउटफिट में गॉर्जियस दिखती हैं, लेकिन इंडियन लुक में डीवा एकदम अप्सरा लगती हैं। उनका हर देसी लुक यूनिक होता है।
आज हम आपको उनकी स्टाइलिश कुर्तियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें अगर आपने ऑफिस में पहन लिया तो हर कोई आप पर फिदा हो जाएगा।
अभिनेत्री येलो कलर की सेल्फ प्रिंट हाई नेक कुर्ती में स्मार्ट लग रही हैं। इसे आप ऑफिस में जींस या लैंगिग किसी के भी साथ कैरी कर सकती हैं।
यदि आप खुद को एकदम ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो श्वेता के इस आलिया कट लांग अनारकली कुर्ती को कॉपी कर सकती हैं। इसमें आप बेहद खूबसूरत दिखेंगी।
आप ऑफिस में इस तरह की प्लेन कुर्ती विद लांग जेकिट लुक को भी ट्राई कर सकती हैं। ये काफी स्टाइलिश और यूनिक लुक देती हैं।
आजकल इस तरह की शिफॉन चिकनकारी कुर्तियां काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप इन्हें ऑफिस में पहनकर जलवा बिखेर सकती हैं।
डीवा ब्लू कलर की प्लेन नायरा कट कुर्ती में शानदार लग रही हैं। ऑफिस के लिए ये डिसेंट और मॉडर्न कुर्ती है।