ज्यादा पानी पीने से हो सकती है ये बीमारियां


By Farhan Khan22, Jun 2023 01:59 PMjagran.com

पानी

ऐसा कहा जाता है कि पानी भरपूर मात्रा में पीनी चाहिए ताकि आप अनेकों बीमारियां से बचे रहें।

जल का संतुलन

इससे शरीर में जल का संतुलन बना रहता है और टॉक्सिक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है।

ज्यादा पीना

लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज्यादा पानी पीने से हमारे शरीर पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है।

नुकसान

ऐसे में आज हम आपको ज्यादा पानी पीने से शरीर में क्या क्या नुकसान हो सकते है, के बारे में बताएंगे।

हाइपोनेट्रेमिया

अधिक पानी पीने से शरीर में सोडियम का स्तर कम हो सकता है। इस स्वास्थ्य स्थिति को हाइपोनेट्रेमिया कहा जाता है।

मांसपेशियों में ऐंठन

अधिक पानी का सेवन रक्त में सोडियम और अन्य इलेक्ट्रोलाइट्स को पतला कर देता है, जिस कारण मांसपेशियों में ऐंठन जैसी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।

किडनी

बहुत अधिक पानी का असर किडनी में उपस्थित आर्जिनिन वेसोप्रेसिन के स्तर पर पड़ता है, जिसके कम होने से किडनी को नुकसान पहुंच सकता है।

ओवरहाइड्रेशन

बहुत ज्यादा पानी पीने से ओवरहाइड्रेशन हो सकता है। इस स्थिति में कोशिकाओं में पानी जमा होने लगता है और बॉडी पर सूजन नजर आने लगती है।

पेट फूलना

बहुत ज्यादा पानी पीने से पेट फूलने की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा वोमेटिंग, सिर दर्द जैसी शिकायत हो सकती है।

Side Effects of Beer: बीयर पीने से शरीर को होते हैं ये नुकसान