आजकल बच्चों से लेकर बड़े तक हर कोई अपने कानों में ईयरफोन्स या हेडफोन्स लगाए नजर आता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं, इसका ज्यादा इस्तेमाल से हमारे कान और दिमाग पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है।
अगर आप भी ईयरफोन्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं तो इससे होने वाले नुकसान के बारे में जरूर जाने लें।
कई लोग दिनभर अपने कान में हेडफोन या ईयरफोन लगाए रखते हैं। इससे कान में तेज दर्द हो सकता है।
ईयरफोन से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स निकलती है। ऐसे में रोज लंबे समय तक इयरफोन लगाने से न सिर्फ हमारे कानों को नुकसान होता है, बल्कि इसका असर हमारे दिमाग पर भी होता है।
अक्सर लोग जरूरत पड़ने पर एक-दूसरे के साथ अपने ईयरफोन या हेडफोन की अदला-बदली करते हैं। ऐसा करना आपके लिए काफी नुकसानदेय हो सकता है।
ईयरफोन एक्सचेंज करने से कान में संक्रमण की आशंका बढ़ जाती है, क्योंकि किसी और का ईयरफोन इस्तेमाल करने से इसमें मौजूद स्पंज के जरिए दूसरे के कान के बैक्टीरिया आपके कान में आ जाते हैं।
लंबे समय पर कानों में ईयरफोन या हेडफोन लगाने से बहरापन होने की संभावना भी काफी बढ़ जाती है।