आचार्य चाणक्य के मुताबिक व्यक्ति के जीवन में कितना पैसा आएगा, इसके बारे में पहले ही लिखा जा चुका है।
लोग अपनी किस्मत आजमाने के लिए कुंडली और हस्तरेखा का सहारा लेते हैं।
हस्तशास्त्र के अनुसार हमारे हथेली में कई ऐसी रेखाएं हैं, जो बताती हैं कि आपका भविष्य कैसा रहने वाला है ?
इन्हीं चिन्हों में से एक तराजू का चिन्ह है, जिसका मतलब है कि आपकी किस्मत चमकने वाली है और आप जल्द ही अमीर बनने वाले है।
आइए हथेली में बनने वाले धन योग के बारे में विस्तार से जानते हैं।
त्रिशूल देवों के देव महादेव का प्रतीक है। अगर आपकी हथेली में त्रिशूल का चिन्ह बना है, तो इसका अर्थ है कि भगवान शिव की कृपा आप पर बरसने वाली है।
अगर आपकी हथेली में भाग्य रेखा मणिबंध से निकलकर सूर्य पर्वत पर पहुंचती है, तो इससे भाग्य लक्ष्मी योग बनता है।
हथेली में सूर्य रेखा हथेली के मध्य आकर शुक्र की ओर मुड़ती है, तो राजराजेश्वर योग बनता है। अगर आपकी हथेली में यह योग है, तो आपको जीवन पर्यन्त सुख, संपत्ति की प्राप्ति होती है।
मणिबंध से निकलने वाली सूर्य और बुध रेखा से नवलक्ष्मी योग बनता है। अगर आपकी हथेली में नवलक्ष्मी योग है, तो आप अपने जीवन में जरूर धनवान बनेंगे।