घर में दिख रही काली चींटियों की लाइन? आ सकती है खुशखबरी


By Farhan Khan01, Oct 2023 11:00 AMjagran.com

चीटियों की पंक्ति

हमारे घरों में गर्मियों और बरसात के मौसम में चीटियों की पंक्ति कभी न कभी दिखाई पड़ ही जाती है।

वास्तुशास्त्र

लेकिन क्या आप जानते हैं कतार में चलने वाली इन चीटियों का संबंध वास्तु शास्त्र से होता है।

शुभ-अशुभ घटना

ये शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत अपनी चलने की गतिविधि से देती हैं।

संकेत

अलग अलग रंगों की चींटियां और इनके चलने की दिशा आपके घर की वास्तु सम्बंधित विशेष घटनाओं से जुड़े संकेत देती हैं।

ऊपर की ओर

यदि आपके घर की किसी दीवार पर चीटियां ऊपर की ओर पंक्ति में जाते हुए दिखाई दें तो इसका अर्थ है कि घर में कोई शुभ घटना घटने वाली है।

काली चींटियां

अधिकतर मौकों पर घरों में काली चींटियां ही दिखाई देती हैं। ये घर में सुख एवं धन आने का संकेत देती हैं।

लाल चीटियां

घर में लाल चीटियों दिखने का मतलब है कि घर में आर्थिक तंगी आने वाली हैं। आप तमाम तरह की परेशानियों से घिरने वाले हैं।

बर्तन से चींटी निकलना

यदि आपके घर में चावल रखने के बर्तन से चीटियां निकल रही है तो इसका अर्थ है कि धन का आगमन होने वाला है।

उत्तर और दक्षिण दिशा

उत्तर और दक्षिण दिशा से आने वाली चीटियां घर में सुख समृद्धि की वाहक होती हैं।

Crystal Tree: घर में रखें क्रिस्टल ट्री, बहुत फायदे मिलेंगे