हमारे घरों में गर्मियों और बरसात के मौसम में चीटियों की पंक्ति कभी न कभी दिखाई पड़ ही जाती है।
लेकिन क्या आप जानते हैं कतार में चलने वाली इन चीटियों का संबंध वास्तु शास्त्र से होता है।
ये शुभ-अशुभ घटनाओं के संकेत अपनी चलने की गतिविधि से देती हैं।
अलग अलग रंगों की चींटियां और इनके चलने की दिशा आपके घर की वास्तु सम्बंधित विशेष घटनाओं से जुड़े संकेत देती हैं।
यदि आपके घर की किसी दीवार पर चीटियां ऊपर की ओर पंक्ति में जाते हुए दिखाई दें तो इसका अर्थ है कि घर में कोई शुभ घटना घटने वाली है।
अधिकतर मौकों पर घरों में काली चींटियां ही दिखाई देती हैं। ये घर में सुख एवं धन आने का संकेत देती हैं।
घर में लाल चीटियों दिखने का मतलब है कि घर में आर्थिक तंगी आने वाली हैं। आप तमाम तरह की परेशानियों से घिरने वाले हैं।
यदि आपके घर में चावल रखने के बर्तन से चीटियां निकल रही है तो इसका अर्थ है कि धन का आगमन होने वाला है।
उत्तर और दक्षिण दिशा से आने वाली चीटियां घर में सुख समृद्धि की वाहक होती हैं।