किडनी हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है, जो शरीर में ब्लड को फिल्टर करने का काम करती है। यह हमें सेहतमंद रखती है।
आज के समय में खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान के चलते किडनी से जुड़ी परेशानियां होना अब बिल्कुल आम है, जो किसी गंभीर समस्या से कम नहीं है।
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे में जरूरी हो जाता है कि अपनी किडनी से जुड़ी बीमारियों का जल्द से जल्द पता लगाया जाएं और उसका निदान किया जाएं।
आज हम आपको यूरिन में नजर आने वाले कुछ संकेतों में बारे में बताएंगे, जो किडनी डैमेज होने का इशारा हो सकता है। आइए इन संकेतों के बारे में जानें।
जब यूरिन में से बदबू आने लगे, तब समझ लेना चाहिए कि यह किडनी डैमेज होने का वार्निंग साइन है।
हर व्यक्ति के यूरिन की बदबू अलग-अलग हो सकती हैं। ऐसे में जितना जल्दी हो सकें, डॉक्टर से संपर्क करें।
अगर आपके यूरिन का अचानक रंग बदल रहा है, तो इसका मतलब है कि किडनी में कुछ गड़बड़ है। यह डैमेज हो सकती है।
यूरिन में झाग आना किडनी डैमेज होने के सबसे बड़े संकेतों में से एक है। इसका अर्थ यह है कि इसके साथ-साथ प्रोटीन भी निकल रहा है।
अगर आपको बार-बार यूरिन निकालने का मन कर रहा है, तो यह भी किडनी डैमेज होने संकेत ही है। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com