ऑलवेज ऑन डिस्प्ले से लेकर हाई रिफ्रेश रेट तक कई ऐसे फीचर्स हैं, जो कई सालों से एंड्रॉयड फोन में मिलते हैं।
आईफोन 14 प्रो में आपको ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले फीचर मिलता है, जो 2016 में गैलेक्सी S7 ऐज के साथ आया था। Android OS के अलावा 2008 में Nokia 6303 को भी यह सुविधा मिल गई।
ऐपल ने iPhone 13 Pro और 14 Pro सीरीज़ पर रिफ्रेश रेट को 120Hz तक सीमित कर दिया है, जबकि एंड्रॉयड में आपको 15,000 रुपये से कम के कई स्मार्टफोन्स में 120Hz डिस्प्ले मिल जाएगा।
iPhone 14 सीरीज लॉन्च इवेंट में क्रैश डिटेक्शन सबसे चर्चित सिक्योरिटी फीचर में से एक था। जबकि Google ने 2019 में Pixel स्मार्टफोन्स पर यह फीचर पेश किया था।
ऐपल ने स्थिर वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए एक्शन मोड नामक एक नया टूल पेश किया है। लेकिन सैमसंग में ये फीचर सुपर स्टेडी मोड और पिक्सल में स्टेबलाइजेशन मोड नाम के साथ आता है।
आईफोन 14 pro मॉडल्स के फ्रंट कैमरों में आपको ऑटो-फोकस फीचर मिलता है। हालांकि, ये विकल्प पहले से ही सैमसंग गैलेक्सी S22 जैसे Android स्मार्टफ़ोन पर उपलब्ध है।
ज्यादा जानकारी के लिए Read More पर क्लिक करें।