महान फुटबॉलर मेसी और क्रिकेट के गॉड सचिन के बीच बहुत कुछ है एक सामान, जानिए


By Farhan Khan27, Jan 2023 04:54 PMjagran.com

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान और टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 16 नवंबर, 2013 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

लियोनेल मेसी

पिछले साल अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने अपने आखिरी विश्व कप को यादगार बनाते हुए ट्रॉफी को उठाया था।

एक ही मुकाम

जो मुकाम सचिन तेंदुलकर क्रिकेट की दुनिया में रखते हैं वही मुकाम अपना द ग्रेट लियोनेल मेसी का फुटबॉल में रखते हैं।

जर्सी नंबर 10

सचिन और अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनेल मेसी दोनों ही 10 नंबर की जर्सी पहनते हैं।

सिंगल हैंडली परफॉर्मेंस

ये दोनों महान खिलाड़ी जब तक खेलें अपनी टीम के लिए सिंगल हैंडली परफॉर्मेंस करते रहे।

करियर का आगाज

सचिन ने जहां 16 साल में अपने करियर का आगाज किया वहीं मेसी का करियर भी 18 साल की उम्र में शुरू हुआ।

मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द मैच

सचिन 2011 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच बने थे, ठीक उसी प्रकार लियोनेल मेसी भी सेमीफाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बने।

मिली हार

सचिन जहां 2011 वर्ल्ड कप जीतने से पहले 2003 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारे थे ठीक वैसे ही लियोनेल मेसी को भी 2014 वर्ल्ड कप में जर्मनी के खिलाफ हार मिली थी।

वर्ल्ड कप

सचिन ने 6 वर्ल्ड कप खेले थे जबकि मेसी का यह 5वां वर्ल्ड कप था।

All Photo Credit Instagram

जानिए, क्या है ईशान किशन की जर्सी नंबर 32 का राज?