हिमाचल का सिसु है लॉन्ग वीकेंड के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन


By Priyanka Singh29, Mar 2023 12:39 PMjagran.com

लॉन्ग वीकेंड डेस्टिनेशन

7 अप्रैल 2023 को गुड फ्राइडे है, जो कि शुक्रवार है और 8, 9 तारीख मतलब शनिवार-रविवार को मिलाकर लॉन्ग वीकेंड हो जाएगा। तो ये अच्छा मौका है सिसु घूमने का।

सिसु वॉटरफॉल

सिसु वॉटरफॉल लेह-मनाली हाइवे पर स्थित है। जो हिमाचल के सबसे खूबसूरत और पॉपुलर वॉटरफॉल्स में से एक है। इस वॉटरफॉल को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं चारों ओर फैले घने जंगल और ऊंचे-ऊंचे पहाड़।

सिसु लेक

चारों ओर पहाड़ों से घिरे इस लेक की खूबसूरती देखते ही बनती है। फोटोग्राफी के लिए तो यहां ढेरों ऑप्शन्स हैं।

गेफांग मंदिर

गेफांग चोटी पर स्थित है ये मंदिर. जो गेफांग देवता को समर्पित है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गेफांग देवता लाहौल वैली में बसे लोगों के संरक्षक है।

सड़क मार्ग

यहां तक पहुंचने के लिए आपको पहले मनाली तक पहुंचना होगा। मनाली बस स्टैंड से केलांग तक की बस लेकर आप यहां पहुंच सकते हैं।।

हवाई मार्ग

सिसु गांव तक पहुंचने का निकटतम हवाई अड्डा भुंटर है। जहां से ये गांव लगभग 90 किमी दूर है। हवाई अड्डे से केलांग या लेह तक की बस लें। जिससे आप सिसु गांव तक आसानी से पहुंच जाएंगे।

रेल मार्ग

सिसु गांव तक पहुंचने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन चंडीगढ़ है। दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, जयपुर और लुधियाना जैसे जगहों से यहां के लिए आसानी से ट्रेनें मिल जाती हैं। चंडीगढ़ से केलांग की बस लें।

डक वॉक से करें पेट के साथ लोअर बॉडी का भी फैट कम