ऑइली स्किन को मॉइस्चराइजर की जरूरत नहीं


By Ritu Shaw07, Feb 2023 05:23 PMjagran.com

महंगे प्रोडक्ट्स स्किन के लिए बेहतर

लोगों को लगता है कि प्रोडक्ट जितना महंगा होगा, उतना ही बेहतर होगा। हालांकि, यह हमेशा सही नहीं होता। कोई भी उत्पाद चुनने से पहले उसमें मौजूद इंग्रीडिएंट के बारे में जानें और अपनी त्वचा हिसाब से चुनें।

हर रोज एक्सफोलिएट करें

एक्सफोलिएशन महत्वपूर्ण कदम है, जिससे डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद मिलती है। लेकिन हद से ज्यादा एक्सफोलिएट करना त्वचा के लिए हानिकारक हो सकता है। सप्ताह में दो से तीन ही स्क्रब का इस्तेमाल करें।

सनस्क्रीन केवल धूप में जरूरी

लोगों को लगता है कि धूप में निकलने के दौरान ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। लेकिन सूरज की हानिकारक किरणें बादलों, खिड़कियों और यहां तक कि कपड़ों में भी प्रवेश कर सकते हैं।

पोर्स का सिकुड़ना

पोर्स को छोटा नहीं किया जा सकता। लेकिन ठीक तरह से क्लिंजिंग और एक्सफोलिएशन पोर्स को साफ रखने में मदद कर सकते हैं। वहीं सैलिसिलिक एसिड या रेटिनोइड्स समय के साथ पोर्स को कम किया जा सकता है।

रेगुलर रूटीन

स्किनकेयर एक ऐसी आदत है जिसके परिणाम एक दिन में विकसित नहीं होते बल्कि निरंतर अभ्यास से इसके फायदे नजर आते हैं।

मेकअप रिमूवर

कुछ लोगों को लगता है कि मेकअप रिमूवर की मदद से ही मेकअप ठीक तरह से साफ हो सकता है। मगर नेचुरल ऑयल्स भी मेकअप रिमूविंग के लिए फायदेमंद हैं।

Face Yoga Benefits: फेस योगा से केवल जॉलाइन ही नहीं मिलेंगे कई फायदे