आज हम आपको उन बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट में सबसे धीमा शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया।
पाकिस्तान के मुदस्सर नजर ने 1977 में इंग्लैंड के खिलाफ लाहौर टेस्ट में 419 गेंदों का सामना करते हुए शतक ठोका था।
मुदस्सर ने क्रीज पर 591 मिनट बल्लेबाजी के दौरान बिताए थे। यह टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।
भारत के संजय मांजरेकर ने 1992 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे टेस्ट मैच के दौरान 397 गेंदों पर शतक ठोका था।
अपनी पारी के दौरान मांजरेकर ने 9 घंटे तक बल्लेबाजी की थी। यह टेस्ट मैच भी ड्रॉ पर खत्म हुआ था।
इंग्लैंड के क्लाइव राडली ने साल 1978 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड टेस्ट में 396 गेंद का सामना करते हुए शतक ठोका था।
क्लाइव तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे और क्रीज पर जैसे फ्रीज हो गए। यह मैच भी ड्रॉ ही रहा।
वेस्टइंडीज के जिम्मी एडम्स ने साल 2000 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किंग्सटन टेस्ट मैच के दौरान 365 गेंद पर शतक जमाया था।
श्रीलंका के थिलन समरवीरा ने 2003-04 में इंग्लैंड के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में 345 गेंद पर शतक ठोका था।