अगर आप युवा निवेशक हैं तो आप कम अमाउंट से इसमें निवेश शुरू कर सकते हैं। यह जल्दी निवेश शुरू करने वालों के लिए एक शानदार विकल्प है।
इस फंड में आपके पैसे को Small Cap वाली कम्पनियों में लगाया जाता है जो कि ज्यादा रिटर्न देते हैं।
इस फंड में आप कम निवेश से भी ज्यादा फायदा कमा सकते हैं। क्योंकि Small Cap कम्पनियां अच्छा रिटर्न देती हैं।
आपका फंड मैनेजर स्माल कैप की कई कम्पनियों में निवेश कर पाता है। जिससे आपका पोर्टफोलियो भी डायवर्स होता है।