Ind W vs Pak W: स्मृति ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, हरमनप्रीत को छोड़ा पीछे


By Amrendra Kumar Yadav20, Jul 2024 01:14 PMjagran.com

स्मृति मंधाना की शानदार पारी

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 45 रनों की पारी खेली।

भारत ने 7 विकेट से दर्ज की जीत

वीमेन्स एशिया कप में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर 7 विकेट से जीत दर्ज की है। वहीं, स्मृति मंधाना ने खास रिकॉर्ड बनाया है।

सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी

स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारतीय टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। इसी के साथ भारतीय महिला टीम में सबसे अधिक रन बनाने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं।

हरमनप्रीत कौर को छोड़ा पीछे

स्मृति मंधाना ने 137 टी20 मैचों में 3365 रन बनाए हैं, वहीं हरमनप्रीत कौर ने 170 मैचों में 3349 रन बनाए हैं। मंधाना इस लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।

मिताली राज हैं तीसरे स्थान पर

इस लिस्ट में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज तीसरे स्थान पर हैं। मिताली राज ने 89 टी20 मैचों में 2364 रन बनाए हैं।

जेमिमा रोड्रिग्स ने भी पूरे किए 2,000 रन

वहीं, जेमिमा रोड्रिग्स ने इस मुकाबले में 3 रन बनाकर नाबाद रहीं। इसी के साथ जेमिमा ने टी20 क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं।

चौथी खिलाड़ी बनीं

भारतीय टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल में 2,000 रन बनाने वाली वह चौथी खिलाड़ी बन गई हैं। जेमिमा ने 96 मुकाबलों में यह मुकाम हासिल किया है।

शेफाली वर्मा हैं पांचवे स्थान पर

शेफाली वर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवे स्थान पर हैं। शेफाली ने 77 टी20 मैचों में 1788 रन बनाए हैं।

स्मृति मंधाना ने टी20 में सर्वाधिक रन बनाकर इतिहास रच दिया है। क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com

क्रिकेट इतिहास में सबसे खराब अंपायर कौन था?