स्मृति मंधाना भारतीय महिला टीम की वो खिलाड़ी जो लगातार एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त करती हैं।
परचम बुलंद मंधाना ने भारतीय टीम के लिए कई बहुमूल्य पारियों को अंजाम दिया है लेकिन अब वह इंग्लैंड में अपना परचम लहराती नजर आ रही हैं।
मंधाना द हंड्रेड में सदर्न ब्रेव टीम का हिस्सा है, जिसमें कि टीम की टक्कर वेल्स फायर के साथ देखने को मिली।
मैच में भले ही वेल्स फायर की टीम ने 4 रन से रोमांचक जीत दर्ज की लेकिन स्मृति ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए।
स्मृति मंधाना ने महज 42 गेंद में 70 रनों की पारी खेल दो रिकॉर्ड एक-साथ ध्वस्त कर दिए हैं।
इस आतिशी अर्धशतक के साथ स्मृति मंधाना द हंड्रेड में सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन चुकी हैं।
स्मृति ने अब तक कुल 5 अर्धशतकीय पारियों को अंजाम दिया है। उन्होंने अपनी टीम की साथी जेमिमा रोड्रिग्स के साथ डेनियल व्याट को भी पछाड़ दिया है।
इसके अलावा मंधाना द हंड्रेड में सबसे पहले 500 रन बनाने वाली पहली महिला प्लेयर भी बन गई हैं।
क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com