भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कमाल किया है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया।
स्मृति मंधाना ने टी20 में कमाल किया है, स्मृति ने 2 रन बनाते ही टी20 में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाली वह भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।
इसी के साथ स्मृति मंधाना रोहित-विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गई हैं। भारत की तरफ से कोहली ने टी20 में सर्वाधिक 4000 से अधिक रन बनाए हैं।
वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 3852 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। रोहित ने 148 मैचों में 140 पारियों में यह कमाल किया है।
वहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 क्रिकेट में 3,000 से अधिक रन बनाए हैं। हरमनप्रीत ने टी20 में 3195 रन बनाए हैं।
भारतीय महिला टीम और आस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच कल पहला टी20 मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।
वहीं आस्ट्रेलिया की टीम 141 रनों पर ढ़ेर हो गई, भारत की तरफ से तितास संधु ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। संधू के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।
पहले मुकाबले में जीत के बाद भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है, अब टीम की नजरें इस सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी।
क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM