Smriti Mandhana ने बल्ले से मचाया कोहराम, विराट-रोहित के क्लब में शामिल


By Amrendra Kumar Yadav06, Jan 2024 02:16 PMjagran.com

स्मृति मंधाना ने किया कमाल

भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले में कमाल किया है। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा के शानदार अर्धशतक की बदौलत भारतीय टीम ने 9 विकेट से यह मुकाबला अपने नाम किया।

टी20 में मचाया धमाल

स्मृति मंधाना ने टी20 में कमाल किया है, स्मृति ने 2 रन बनाते ही टी20 में 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाली वह भारत की दूसरी महिला क्रिकेटर हैं।

रोहित-विराट के क्लब में शामिल

इसी के साथ स्मृति मंधाना रोहित-विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गई हैं। भारत की तरफ से कोहली ने टी20 में सर्वाधिक 4000 से अधिक रन बनाए हैं।

रोहित ने बनाए हैं 3,000 से अधिक रन

वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 क्रिकेट में 3852 रन बनाकर दूसरे स्थान पर हैं। रोहित ने 148 मैचों में 140 पारियों में यह कमाल किया है।

हरमनप्रीत कौर बना चुकी हैं 3,000 से अधिक रन

वहीं भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टी20 क्रिकेट में 3,000 से अधिक रन बनाए हैं। हरमनप्रीत ने टी20 में 3195 रन बनाए हैं।

भारत और आस्ट्रेलिया टी20

भारतीय महिला टीम और आस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच कल पहला टी20 मुकाबला खेला गया जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था।

141 पर ऑलआउट हुई आस्ट्रेलिया की टीम

वहीं आस्ट्रेलिया की टीम 141 रनों पर ढ़ेर हो गई, भारत की तरफ से तितास संधु ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। संधू के शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया।

सीरीज में 1-0 से आगे

पहले मुकाबले में जीत के बाद भारतीय टीम 1-0 से आगे हो गई है, अब टीम की नजरें इस सीरीज पर कब्जा जमाने की होगी।

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

Kapil Dev Birthday: भारत को बनाया चैंपियन, जानें कपिल के शानदार रिकॉर्ड