SMS ने पूरे किए 30 साल, जानिए कैसे हुई इसकी शुरुआत ?


By Mahak Singh05, Dec 2022 01:59 PMjagran.com

टेलीग्राम

टेक्नोलॉजी ने बहुत तरक्की कर ली है, आज हम वीडियो कॉलिंग, Ai, वर्चुअल वर्ल्ड की बात करते हैं लेकिन एक समय था जब लोग एक-दूसरे को टेलीग्राम भेजते थे।

मैसेज या वीडियो कॉल

अच्छी हो या बुरी, हर खबर पहुंचने में कई दिन लग जाते थे लेकिन आज हम मिनटों में अपने दोस्तों या परिवार को मैसेज या वीडियो कॉल कर अपने बारे में बता देते हैं।

SMS

क्या आपने कभी सोचा है कि मैसेज का यह सिलसिला कैसे शुरू हुआ, आइए जानते हैं SMS के पीछे की कहानी।

शॉर्ट मैसेज सर्विस (SMS)

SMS को शॉर्ट मैसेज सर्विस भी कहा जाता है, ऐसा इसलिए क्योंकि एक मैसेज में आप अपनी बात 160 शब्दों में लिख सकते हैं।

दुनिया का पहला मैसेज

30 साल पहले एक 22 वर्षीय लड़के ने अपने सहयोगी को पहला मैसेज भेजा था, ये लड़का एक सॉफ्टवेयर प्रोग्रामर था, जिसका नाम नील पापवर्थ है।

Marry Christmas

नील पापवर्थ ने यह मैसेज अपनी फर्म के एक बॉस रिचर्ड जार्विस को भेजा था, जिसमें सिर्फ 'Marry Christmas' लिखा था।

टेक्स्ट मैसेज

नील द्वारा भेजे गए मैसेज के करीब सात साल बाद यानी 2009 में कई नेटवर्क पर टेक्स्ट मैसेज भेजे जाने लगे और इसने काफी लोकप्रियता भी हासिल की।

100SMS/Day

अब लगभग सभी टेलिकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को 100SMS/Day की सुविधा देती हैं लेकिन एक समय था जब रिचार्ज प्लान SMS के लिए भी आते थे।

Who is Khan Sir: क्यों उठी खान सर की गिरफ्तारी की मांग