उत्तराखंड में चारधाम समेत कई इलाकों में बर्फबारी, जोशीमठ के लिए बनी आफत


By Abhishek Pandey14, Jan 2023 05:09 PMjagran.com

उत्तराखंड में बर्फबारी

उत्तराखंड में पिछले चार दिनों से रुक-रुक बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है।

राज्य में कड़ाके की सर्दी

लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के कारण राज्य के मैदानी और पहाड़ी इलाके कड़ाके ठंड की चपेट में हैं।

हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी

शनिवार को धनोल्टी, मसूरी, नागटिब्बा और राज्य के हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का कहर जारी है।

निचले इलाकों में हल्की वर्षा

चारधाम सहित उत्तराखंड की ऊंची चोटियों पर हल्के से मध्यम हिमपात हुआ। जबकि, निचले इलाकों में हल्की वर्षा दर्ज की गई।

धनोल्टी

धनोल्टी के आसपास के इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई, जिससे सैलानियों के चेहरे खिल उठे।

बर्फ की चादर

चारधाम समेत हेमकुंड साहिब, औली, हर्षिल व अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पहाड़ों ने बर्फ की चादर ओढ़ ली है। शनिवार को तड़के बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में भी बर्फबारी हुई।

जोशीमठ

आपदा प्रभावित जोशीमठ में बादल छाए रहे और आसपास की चोटियों में बर्फबारी हुई। जिससे राहत शिविरों में रह रहे प्रभावितों को दुश्‍वारियों का सामना करना पड़ रहा है।

बिना एक्सरसाइज इन टिप्स के जरिए कैलोरी हो सकती है बर्न