Winter Skin Care: सर्दियों में ऐसे पाएं सॉफ्ट स्किन


By Saloni Upadhyay06, Nov 2022 04:12 PMjagran.com

सॉफ्ट स्किन पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

विंटर सीजन में स्किन रूखी और बेजान हो जाती है। इसलिए स्किन को खास देखभाल की जरूरत होती है। आइए जानते हैं, सर्दियों में स्किन को कोमल बनाने के टिप्स।

बादाम का तेल

सोने से पहले इस तेल से स्किन पर मसाज करें। ये त्वचा की नमी को बनाए रखने में मदद करता है।

मलाई

ये आपके किचन में ही मौजूद है। इसके इस्तेमाल से आपका स्किन काफी मुलायम और चमकदार होता है।

नारियल का तेल

नहाने से पहले इस तेल से बॉडी पर मालिश करें। इससे स्किन का रूखापन दूर होता है, कसाव भी आता है।

ग्लिसरीन और गुलाब जल

गुलाब जल, ग्लिसरीन को एक साथ मिला लें। इसमें नींबू का रस मिला दें। इसे लगाने से स्किन काफी स्मूद होते हैं।

दही

स्किन को कोमल बनाने के लिए दही से मसाज करें। इसे इस्तेमाल करने के लिए दही में एक चुटकी हल्दी मिला दें।

मॉइश्चराइजर

रात में सोने से पहले स्किन पर विटामिन-E युक्त मॉइश्चराइजर लगाएं। इससे आपकी स्किन जानदार और मुलायम होगी।

विटामिन-D की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में शामिल करें ये फल