पाकिस्तान अपनी तेज गेंदबाजी के लिए पूरे क्रिकेट वर्ल्ड में जाना जाता है।
तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शोएब अख्तर, वकार युनूस, वसीम अकरम, इमरान खान जैसे बड़े नाम आते हैं।
इन गेंदबाजों ने कुछ वक्त के लिए ही लेकिन तेज गेंदबाजी में कहर बरपाया है।
पाकिस्तानी क्रिकेट का ही एक ऐसा नाम सोहेल तनवीर रहे हैं।
सोहेल तनवीर ने 6 मार्च को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का एलान किया है। उन्होंने ट्विटर पर यह जानकारी दी।
सोहेल तनवीर को उनके अटपटे एक्शन के लिए भी याद किया जाता है।
38 साल के सोहेल तनवीर ने पाकिस्तान के लिए 62 वनडे मैच खेले हैं। इनमें उनके नाम 71 विकेट हैं।
सोहेल ने इसके अलावा 57 टी20 में 54 विकेट, 2 टेस्ट में 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड कायम है।
2008 में सोहेल तनवीर राजस्थान रॉयल्स की ओर से 11 मैच में 22 विकेट हासिल किए थे।