सी-सेक्शन डिलीवरी से जुड़े कुछ भ्रम और उनकी सच्चाई


By Harshita Saxena30, Apr 2023 04:24 PMjagran.com

मिथक 1

सी-सेक्शन होने के बाद फिर कभी नॉर्मल डिलीवरी नहीं हो पाती।

फैक्ट

सिजेरियन के बाद भी नॉर्मल डिलीवरी हो सकती है। हालांकि, इसके लिए कुछ फैक्टर्स काफी मायने रखते हैं

मिथक 2

नॉर्मल डिलीवरी की तुलना में सी-सेक्शन में बिल्कुल दर्द नहीं होता।

फैक्ट

भले ही नॉर्मल डिलीवरी की तुलना में सी-सेक्शन में कम दर्द होता है, लेकिन ऐसा नहीं है कि इसमें बिल्कुल दर्द नहीं होता

मिथक 3

सी-सेक्शन के बाद पोस्टपार्टम ब्लीडिंग कम होती है?

फैक्ट

आप भले ही सी-सेक्शन कराएं या फिर नॉर्मल डिलीवरी यह बच्चे के जन्म के बाद होने वाली ब्लीडिंग को प्रभावित नहीं करता है

मिथक 4

सी-सेक्शन के बाद स्तनपान में मुश्किलें आती हैं?

फैक्ट

सी-सेक्शन के बाद महिलाएं उसी तरह स्तनपान करा सकती हैं, जिस तरह वह नॉर्मल डिलीवरी में कराती हैं

मिथक 5

सी-सेक्शन के बाद वजन कम करना मुश्किल होता है

फैक्ट

सिजेरियन डिलीवरी के बाद भले ही वजन घटाने में परेशानी आ सकती है, लेकिन यह नामुमकिन नहीं है

ये 5 एक्सरसाइज आपकी हड्डियों को बना सकती हैं मजबूत