Sourav Ganguly Birthday: जानिए दादा का ये अनोखा रिकॉर्ड


By Farhan Khan08, Jul 2023 12:20 PMjagran.com

सौरव गांगुली

टीम इंडिया के सबसे सफल कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आज अपना 51वां जन्मदिन मना रहे हैं।

जन्म

पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली का जन्म 8 जुलाई 1972 को कोलकाता में हुआ था। सौरव गांगुली के पिता का नाम चंडीदास और मां का नाम निरूपा गांगुली है।

अनोखा रिकॉर्ड

सौरव दादा के बर्थडे के स्पेशल मौके पर आज हम आपको एक ऐसे रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं, जिसे कोई भी खिलाड़ी चाहकर भी कभी नहीं तोड़ पाएगा।

टीम की कमान

सौरव गांगुली को 2008 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मार्की प्लेयर के तौर पर खरीदा था और टीम की कमान सौंपी थी।

पहला मुकाबला

साल 2008 का पहले सीजन में पहला मुकाबला कोलकाता और बेंगलुरु के बीच 18 अप्रैल को खेला गया था।

पहली गेंद खेली

इस मुकाबले में कोलकाता ने पहले बैटिंग की। जिसमें दादा ने पहले मैच की पहली गेंद खेली थी।

रिकॉर्ड दर्ज

ऐसा करते हुए सौरव ने आईपीएल की पहली गेंद खेली और यह रिकॉर्ड सदा के लिए उनके नाम दर्ज हो गया।

मैच

सौरव दादा के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने टेस्ट में 113, वनडे में 311 और आईपीएल में कुल 59 मैच खेलें।

रन

इस दौरान सौरव ने टेस्ट में 7212, वनडे में 11363 और आईपीएल में कुल 1349 रन बनाए।

ये दिग्गज क्रिकेटर फुटबॉल के मैदान पर भी दिखा चुके हैं अपना जलवा