World Cup 2023: न्यूजीलैंड को हराकर टॉप पर पहुंची साउथ अफ्रीका


By Amrendra Kumar Yadav02, Nov 2023 01:36 PMjagran.com

विश्व कप

क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट इन दिनों खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को हुआ था और इसका फाइनल 19 नवंबर को खेला जाएगा।

बढ़ रहा है रोमांच

धीरे-धीरे इस टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ता जा रहा है। टूर्नामेंट का 32 वां मैच न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेला गया।

दक्षिण अफ्रीका की रिकॉर्ड जीत

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को रिकॉर्ड 190 रनों से हराया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्विंटन डी कॉक और वान दर दुसें ने शतक जड़ा।

टॉप पर दक्षिण अफ्रीका की टीम

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंच गई है। अफ्रीका की टीम ने 7 में से 6 मैच जीतकर 12 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है।

टीम इंडिया नंबर 2 पर

इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को नंबर 2 पर कर दिया है। भारतीय टीम ने अब तक टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज की है। आज भारत का मुकाबला श्रीलंका से खेला जाएगा।

आस्ट्रेलिया नंबर 3 पर

आस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। आस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट में 6 में से 4 मैच जीते हैं।

न्यूजीलैंड चौथे स्थान पर

न्यूजीलैंड की टीम प्वाइंट्स टेबल पर चौथे स्थान पर पहुंच गई है। न्यूजीलैंड की टीम ने 7 में से 4 मैच जीते हैं।

पढ़ते रहें

क्रिकेट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM

इन गेंदबाजों ने लिए वनडे में सबसे तेज 100 विकेट