साउथ सिनेमा और हिंदी सिनेमा के कई सितारे हैं जो दोनों में ही अपना जलवा दिखा चुके हैं, लेकिन कई सितारे ऐसे भी हैं जो साउथ में तो हिट रहे लेकिन बॉलीवुड में उनका जादू नहीं चल पाया।
फिल्म जंजीर के जरिए रामचरण ने बॉलीवुड में एंट्री की थी, लेकिन एक्टर की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
एक्टर सुदीप ने बॉलीवुड में कई मूवीज की हैं जिनमें दबंग, मक्खी जैसी फिल्म शामिल हैं। हिट मूवीज के बाद भी एक्टर बॉलीवुड में पहचान नहीं बना पाए।
रानी मुखर्जी की फिल्म अइया से बॉलीवुड में कदम रखने वाले एक्टर पृथ्वीराज का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है।
लाइगर से बॉलीवुड जगत में एंट्री करने वाले विजय देवरकोंडा का जादू इंडस्ट्री में नहीं चल पाया। अनन्या और विजय की ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
साउथ स्टार वेंकटेश किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं। एक्टर की फिल्म तकदीरवाला बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई।
सूर्या की साउथ इंडस्ट्री में कई हिट फिल्म हैं, लेकिन एक्टर की फिल्म जय भीम बॉलीवुड में अपना लक आजमाने में फेल रही।
फिल्म बाहुबली में प्रभास को लोगों ने बहुत पसंद किया था, लेकिन एक्टर की फिल्म साहो बॉक्स ऑफिस पर फेल रही।