Insurance Policy रखने वालों के लिए खास सूचना


By Ankita Pandey14, Feb 2023 07:24 PMjagran.com

पॉलिसी मेच्योर होने के बाद की फॉर्मेल्टी

पॉलिसी मेच्योर होने के बाद बीमाधारकों को कई फॉर्मेल्टी करनी होती थीं। इस जटिलता को आसान करने की पहल शुरू की गयी है।

पुरानी पॉलिसी का डिजटलीकरण

2023 के अंत तक सभी फीजिकल फॉर्म में हुई पॉलिसी का डिजिटलीकरण करना अनिवार्य कर दिया गया है।

नए क्लेम सेंटर होंगे शुरू

पुरानी पॉलिसी के डिजिटलीकरण के साथ ही नए क्लेम सेंटर खोले जा रहे हैं, जिससे तेजी से सारी पॉलिसी के क्लेम दिए जा सकेंगे।

बीमा सुगम पोर्टल

IRDAI जल्द ही बीमा सुगम पोर्टल लॉन्च करने जा रही है, जिससे बीमा योजनाएं व उससे जुड़ी सारी जानकारी आसानी से देश के छोटे शहरों व गांवों तक पहुंचाई जा सके।

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए विजिट करें-

Provident Fund में निवेश करने वालों के लिए अच्छी खबर