स्पेशल ओलंपिक भारत की टीम 17-25 जून, 2023 के बीच बर्लिन, जर्मनी में होने जा रहे स्पेशल ओलंपिक्स वर्ल्ड गेम्स में देश का प्रतिनिधित्व करेगी।
भारत के 198 एथलीटों का एक दल, 57 कोचों और पार्टनर्स के साथ इस प्रतिष्ठित इवेंट में 16 खेलों में हिस्सा लेगा।
हालांकि इसके लिए बर्लिन गेम्स 2023 की तैयारी के लिए एमिटी यूनिवर्सिटी यूपी, नोएडा में एक खास कैंप का आयोजन किया गया।
कैंप में भारत के 23 राज्यों के 177 स्पेशल एथलीटों सहित 380 से अधिक कैंपर ने भाग लिया।
बर्लिन में आयोजित होने वाले स्पेशल ओलम्पिक वर्ल्ड समर गेम्स में भारत की भागीदारी के लिए यह तीसरा तैयारी शिविर है।
इसके अलावा दिल्ली गोल्फ क्लब में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना उपस्थित हुए।
स्पेशल एथलीटों को शुभकामना देने के लिए बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने रविवार को एक विशेष वीडियो संदेश भेजा।
संदेश अमिताभ बच्चन ने अपने संदेश में कहा कि समाज के सभी वर्ग अपनी क्षमताओं को प्रदर्शित करने के समान अवसरों के हकदार हैं।