सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव संग माता पार्वती की पूजा की जाती है।
भगवान शिव बेहद दयालु और कृपालु हैं। अपने भक्तों के सभी दुख हर लेते हैं। उनकी कृपा से भक्तों का उद्धार होता है।
महादेव की भक्ति करने वाले साधकों को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है।
ज्योतिष शास्त्र में सोमवार के दिन विशेष उपाय करने का भी विधान है। इन उपायों को करने से सर्व कार्य में सिद्धि प्राप्त होती है।
गृह क्लेश को मिटाने के लिए स्नान-ध्यान, भगवान शिव की पूजा और उसके बाद शीशम के पेड़ को प्रणाम करें।
स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए भगवान शिव संग मां सरस्वती की पूजा-उपासना करें। इस समय मां सरस्वती को दूध और चावल से बनी खीर अर्पित करें।
अगर आपका वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं है, तो सोमवार के दिन पंचामृत से भगवान शिव का अभिषेक करें।
इसके पश्चात, पंचाक्षरी मंत्र 'ॐ नमः शिवाय' के साथ ‘ऊँ भ्रां भ्रीं भ्रौं स: राहवे नम:’ मंत्र का जाप करें।
मानसिक तनाव से निजात पाने के लिए स्नान-ध्यान के बाद कच्चे दूध से भगवान शिव का अभिषेक करें। साथ ही सफेद चीजों का दान करें।