इन मसालों से तेजी से होगा वेट लॉस


By Amrendra Kumar Yadav04, Jul 2023 06:29 PMjagran.com

मेटाबॉलिज्म

वजन कम करने के लिए मेटाबॉलिज्म का बेहतर होना बहुत जरूरी है। अनहेल्दी खाने से मेटाबॉलिज्म कमजोर होता है, जिस वजह से वजन बढ़ने लगता है।

डाइट

ऐसे में कुछ मसालों को अपनी डाइट में शामिल करके मेटाबॉलिज्म में सुधार कर सकते हैं, जिससे वजन कम करने में भी मदद मिलेगी।

सौंफ

इसमें विटामिन-ए, सी और डी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यह आंतों को स्वस्थ रखती है और पाचन तंत्र को दुरुस्त करती है।

काली मिर्च

मेटाबॉलिज्म को तेज करने के लिए काली मिर्च का सेवन करें। इससे वजन कम होता है।

मेथी

इसमें फाइबर की मात्रा पाई जाती है। इसको खाने से भूख कम लगती है, जिस वजह से बार-बार खाने से बच सकते हैं।

दालचीनी

वजन घटाने के लिए दालचीनी का इस्तेमाल बहुत बढ़िया विकल्प है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते हैं।

इलायची

इलायची का सेवन वजन कम करने में मदद कर सकता है। इससे ब्लोटिंग और कब्ज से राहत मिलती है।

हल्दी

वजन घटाने के लिए हल्दी सबसे उपयुक्त है। इससे पाचन तंत्र सही रहता है। इसका उपयोग खाने के साथ या ड्रिंक भी पी सकते हैं।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल और हेल्थ से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

उमस से राहत पाने के लिए घूमें भारत की ये जगहें