ऑप्टिकल इल्यूजन एक ऐसी पहेली होती है जो हमें तस्वीर में छिपी चीज को आसानी से नहीं देखने देती।
इनमें से कई इल्यूजन को सुलझाना आसान होता है, तो कई बार इसे सुलझाने के चक्कर में आपके सिर में दर्द हो सकता है।
इस तरह के टेस्ट से आप अपने ऑब्जरवेशनल पावर को जांच सकते हैं। वहीं इन एक्टिविटीज को अगर आप रोजाना सुलझाएंगे, तो आपका दिमाग मजबूत होगा और आपकी याददाश्त बेहतर बनेगी।
आज हम आपके लिए ऐसा ही ऑप्टिकल इल्यूजन लेकर आए है। इससे न सिर्फ आपकी नजरों का टेस्ट होगा बल्कि दिमागी कसरत भी हो जाएगी।
इस तस्वीर में आपको कई सारी गिलहरियों नजर आ रही होंगी और इन्हीं गिलहरियों के बीच चूहा भी छुपा है।
बस आपको बाज सी नजरें दौड़ानी है और तस्वीर में छुपा चूहा ढूंढ निकालना है। आपके पास केवल 11 सेकंड का समय है।
अगर आपको तस्वीर में चूहे को ढूंढ़ने में दिक्कत आ रही है, तो परेशान न हों!
आपके लिए एक हिंट है, चूहे को पहचानने के लिए सभी के कान चेक करें। चूहे के कान गोल होते हैं, तो वहीं गिलहरी के कान नूकीले होते हैं।
अगर अब भी नहीं दिख पाया, तो नीचे दी गई तस्वीर में मार्क किए प्वाइंट को देखें।